Posts

Showing posts from December, 2018

पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी की बैठक संपन्न।

Image
पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग़ खेल मैदान मे आयोजित हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।           बैठक मे सर्वसम्मत...

पुपरी - प्रतिभा सम्मान परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न। 4150 छात्र छात्राएं हुए शामिल

Image
अनुमंडल क्षेत्र की बहु प्रतिष्ठित प्रतिभा सम्मान परीक्षा का सफलतापूर्वक समापन हो गया| पुपरी के चार केन्द्रों पर कुल 1500 में से 1350 बच्चे सम्मलित हुए| सुरसंड, सीतामढ़ी में कुल मि...

पुपरी - नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

वर्ष के अंतिम समय का माफीनामा ➡वो सभी जो समझते है कि मैं घमंडी हूं, मैं उन सब से माफ़ी मांगता हूं ,,कृपया मुझे क्षमा करें ।। ➡वो सभी जो समझते है कि मैंने उनकी उपेक्षा की ,मैं उन सब ...

पुपरी - ग्रामीण इलाकों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रति बर्ष आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2018 में लगभग 3500 सौ छात्र छात्राओं के शामिल होने की संभावना

पुपरी - अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रति बर्ष आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2018 की तैयारी पूरी हो चुकी है।परीक्षा के...

पुपरी - खुले आसमान के नीचे रात गुजार रही बुजुर्ग महिला को इलाज के बाद उसके घर नेपाल के जलेश्वर के समीप मरई गांव पहूंचा कर स्थानीय युवाओं ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश किया

Image
चाइल्ड लाइन,सीतामढ़ी के श्री मनीष कुमार के पहल पर विगत 26 दिसंबर को चोरौत प्रखंड के झटियाही चौक से पुपरी पीएचसी इलाज के लिये लायी गयी बुजुर्ग महिला को कल 28 दिसंबर शुक्रवार को उ...

पुपरी - भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज पद यात्रा भीठा धर्मपुर ,, पंचायत (शक्ति केंद्र)के सभी वार्ड मोहल्ला होते हुए,,कुसैल हनुमान मंदीर  स्थान,,कुट्टी पहुंचकर,,इस अभियान में लोगों को केंद्र की योजनाओं एवं उपलभ्दीओं से अवगत कराया गया

Image
पुपरी - महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज पद यात्रा भीठा धर्मपुर ,, पंचायत (शक्ति केंद्र)के सभी वार्ड मोहल्ला होते हुए,,कुसैल हनुमान मंदीर  स्थान,,कुट्टी पहुंचा,,इस अभियान में लोग...

पुपरी -सर्द रात के अंधेरे में निकले DM, ठिठुरते लोग को देख ओढ़ाया कंबल

Image
पुपरी -गुरुवार की रात सीतामढ़ी के डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। इस दौरान उनकी नजर सड़कों पर लेटे लोगों पर पड़ी जो इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे थे. यह देख डीएम भावुक हो उठे और तत्काल सहयोगियों की मदद से कंबल और खाने की व्यवस्था कराई.   इतना ही नहीं उन्होंने खुद रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों का पैदल भ्रमण किया और लोगों को गर्म कपड़े (कंबल) दे कर उनका हाल जाना। बता दें कि गुरुवार की मध्य रात्रि भीषण ठंड में जब डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह शहर स्थित मेहसौल चौक पहुंचे. तभी उन्होंने देखा कि चौक पर कई रिक्शा वाले सहित अन्य लोग पतली चादर या बिना ठंड वाली कपड़े में कांप रहे हैं. यह देखकर वह तुरंत गाड़ी से उतरे और सभी को खुद कंबल ओढाया। उसके बाद डीएम सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने काफ़ी संख्या में गरीब बेसहारा लोगों को भीषण ठंड में ठिठुरते देख वहां भी कम्बल का वितरण किया और अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने सफाई, अतिक्रमण, प्रकाश की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.  ...

पुपरी - भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान

Image
पुपरी - भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज पद यात्रा बछाड़पुर पंचायत के सभी वार्ड मोहल्ला होते हुए,बिरौली कुट्टी पहुंचा,,इस अभियान में लोगों  केंद्र की योजनाओं एवं उपलभ...

पुपरी - थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत हिरौली गांव में अचानक आग लगने से घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा व नगद रूपये जल कर राख।।

Image
पुपरी - थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत हिरौली गांव में अचानक आग लगने से घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा व नगद रूपये जल कर राख।।             मिली जानकारी के अनुसार ग...

पुपरी - किसानों को निःशुल्क कनेक्शन के साथ सस्ती दर पर बिजली देने के लिए बिजली विभाग द्वारा बिभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर शिविर का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी - किसानों को निःशुल्क कनेक्शन के साथ सस्ती दर पर बिजली देने के लिए बिजली विभाग द्वारा बिभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुपरी में 18 एवं चोरौत में 30 एवं बाजपट्टी में 47 आवेदन किसानों द्वारा जमा किया गया। सहायक अभियंता विवेक कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह पुपरी और कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बाजपट्टी शिविर का जायजा लिया। इन अधिकारियो ने बताया कि विभाग के निर्देश पर प्रत्येक माह में प्रत्येक बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाया जायेगा। शिविर में कोई भी किसान जमीन की रसीद, आधार कार्ड, एक फोटो के साथ कृषि पटबन के लिये आवेदन जमा कर सकते है। बताया कि आवेदन जमा करने बाले किसान को बोरिंग के समीप सात दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को कनेक्शन मुफ्त मिल रही है। इनसे बिजली खर्च मात्र 75 पैसे यूनिट की दर से  बिल मद में जमा करना होगा। मौके पर लाइन मैन राजीव कुमार, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, कवि कुमार के अलावे चोरौत स्थित शिविर में रमेश कुमार, सुशील कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार मौज...

पुपरी-बिहार आंगनबाड़ी सेविका संघ के तत्वावधान में अनुमंडल क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुबार को अनुमंडल कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सेविकाओं ने नारेबाजी की और  विरोध प्रदर्शन किया।

Image
पुपरी-बिहार आंगनबाड़ी सेविका संघ के तत्वावधान में अनुमंडल क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुबार को अनुमंडल कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सेविकाओं ने नारेबाजी की और...

पुपरी - प्रखंड कांग्रेस कमेटी पुपरी के द्वारा कांग्रेस के 3 राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला गया।

Image
पुपरी - प्रखंड कांग्रेस कमेटी पुपरी के द्वारा कांग्रेस के 3 राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटते हुए प...

पुपरी - अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तरीय बैठक

Image
पुपरी - विभिन्न मांगों को लेकर अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल ...