पुपरी - प्रखंड कांग्रेस कमेटी पुपरी के द्वारा कांग्रेस के 3 राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला गया।
पुपरी - प्रखंड कांग्रेस कमेटी पुपरी के द्वारा कांग्रेस के 3 राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटते हुए पुपरी शहर में राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद मदन मोहन झा जिंदाबाद भाजपा भगाओ देश बचाओ मोदी हटाओ राहुल लाओ सीतामढ़ी का संसद कैसा हो विमल शुक्ला जैसा हो के नारों के साथ पूरे शहर में भ्रमण किया। जुलूस कर्पूरी टावर चौक पर सभा के रूप में तब्दील हुआ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने भाजपा के मोदी के सरकार के द्वारा देश के मतदाताओं को विगत 4 वर्षों में ठगा गया है किसान आत्महत्या के लिए मजबूर है नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है महंगाई चरम सीमा पर है छोटे व्यापारी दलित पिछड़ा महिला पर अत्याचार हो रहा है इन चीजों के विरोध में मतदाताओं ने भाजपा को तीन राज्यों में शिकस्त दिया और कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाके बैठा दिया।
राहुल गांधी ने मतदाताओं को कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा पहले ही दिन हमारी सरकार ने किसानो का करजा मध्यप्रदेश में माफ कर दिया वर्ष 2019 में राहुल जी के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता कांग्रेस की आएगी पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और किसानों में खुशहाली आएगी रोजगार मिलेगा दलित महिला महिला पिछड़ा बिछड़ा अल्पसंख्यक पर अत्याचार बंद होगा।
पूरे देश में कानून का राज चलेगा न्यायपालिका और चुनाव आयोग और रिजर्व बैंक सीबीआई स्वच्छंद रूप से नियम अनुकूल कार्य करेगा। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी परवेज आलम अंसारी अंजारूउलह़क तौहिद जिले की प्रभारी विधायिका भावना झा ने सम्बोधित किया।
सभा के बाद कांग्रेस कार्यालय पुपरी में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें राहुल गांधी के 3 फरवरी को होने वाले बिहार दौरा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला के प्रभारी विधायिका भावना झा मौजूद थीं और उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंड कांग्रेस कमिटी को विजय जुलूस निकाले जाने पर भूरी भूरी प्रशंसा की साथी 3 फरवरी को राहुल गांधी जी के पटना गांधी मैदान के कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिए डॉक्टर मदन मोहन झा के हाथों को बिहार में मजबूत बनाने के लिए सीतामढ़ी जिले से सबसे अधिक संख्या में लोगों को आने की अपील की जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया बिहार के सभी जिलों से अधिक लोग जगत जननी जानकी की भूमि सीतामढ़ी से राहुल गांधी जी के भाषण सुनने के लिए मदन मोहन झा भावना झा जी के नेतृत्व में पटना 2 फरवरी के रात्रि में ही पहुंच जाएंगे और 3 तारीख के राहुल जी को भाषण सुनने के पश्चात कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता के पश्चात सीतामढ़ी लौटेंगे सभी एक स्वर से कांग्रेस के कार्यकर्ता मांग किया कि सीतामढ़ी का लोकसभा सीट कांग्रेस को मिले और हमारे एकमात्र उम्मीदवार जो भाजपा को शिकस्त दे सकते हैं विमल शुक्ला को टिकट दिलवाया जाए भावना झा जी ने आश्वस्त किया कि आपके भावना के अनुरूप आलाकमान और डॉक्टर मदन मोहन झा कांग्रेस के उम्मीदवार दिलाने एवं विमल शुक्ला को उम्मीदवार बनाने की पेशकश आलाकमान के समक्ष करेंगे
मौके पर मोतीउर रहमान महेश्वर गिरी सीताप्रसाद ऊंमा शंकर चौधरी मो. अब्बास जुही हरिदास नवलेश पाठक रामचन्द्र दास इमरान रुस्तम मनियार शाकिर आजम सईदुज्जमा हसन माधोराम जवाहर साह लाल बाबु खाँ समीदुल खाँ रामबाबु राय जाहिद के अलावे सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment