पुपरी - उमेश प्रसाद 53 वर्ष की उम्र में 55 वें बार रक्तदान कर मिशाल कायम की।हम आपके जज्बे को सलाम करते हैं

दरभंगा शहर के रहमगंज निवासी उमेश प्रसाद 53 वर्ष की उम्र में 55 वें बार  रक्तदान कर मिशाल कायम की।  

रक्तदाताओं के प्रेरणास्रोत उमेश बताते हैं कि वे वर्ष 1992 में मधुवनी के पूर्व सांसद शिवाचन्द्र झा की पुत्री को तबीयत खराब होने पर डीएमसीएच में पहली बार रक्तदान किया

पुपरी - महारक्त दान मेला सह शिविर में वैसे तो मिशन 500 प्लस के तहत काफी संख्या में रक्तदान करने वालो का तांता लगा रहा। लेकिन इनमें एक रक्तवीर ऐसे भी शामिल हुए जो हर तीसरे माह में करते हैं रक्तदान, कैंप लगाकर लोगों को जागरूक भी करते हैं। इस रक्तदाता के जज्बे को सलाम करते दिखाई दिए। मूलरुप से दरभंगा शहर के रहमगंज निवासी उमेश प्रसाद 53 वर्ष की उम्र में 55 वें बार  रक्तदान कर मिशाल कायम की।  रक्तदाताओं के प्रेरणास्रोत उमेश बताते हैं कि वे वर्ष 1992 में मधुवनी के पूर्व सांसद शिवाचन्द्र झा की पुत्री को तबीयत खराब होने पर डीएमसीएच में पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान अस्पताल के वार्ड में काफी लोग खून नहीं मिलने से परेशान हो रहे थे। यह देख उन्होंने नियमित रक्तदान करना और लोगों को जागरूक करना शुरू किया। पेशे से एलआईसी अभिकर्ता उमेश बताते है कि हर साल तीन वार रक्तदान करते है। उन्होंने एम्स दिल्ली, अपोलो पटना में एक-एक वार, महावीर केंसर हॉस्पिटल, जीविका हर्ट हॉस्पिटल में दो-दो वार के बाद से डीएमसीएच में रक्तदान कर रहे है। दरभंगा रेडक्रॉस से जुड़े उमेश कहते है कि उनका ब्लड ग्रुप O निगेटिव है। उनका लक्ष्य 65 वर्ष की आयु तक 100 वार रक्दान करना है। बताया कि जब से रक्तदान किया तब से 12 वर्षो में दवा नहीं खानी पड़ी है। डीएमसीएच के पूर्व चिकित्सक स्व. डॉ. बीएम वर्मा, डॉ. स्व. आरके झा से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए बताया कि आज के युग में मानवता खत्म होती जा रही है। ऐसे में लोग एक दूसरे के खून का प्यासा बनते जा रहे है। लेकिन ऐसे लोगो को खून का प्यासा नहीं, खून देकर दूसरे की जान बचाने के लिए जागरूक होने की जरुरत है। उन्होंने खासकर युवा वर्ग से मानवता के साथ-साथ खुद को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान की अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।