पुपरी - विधायक डॉ. रंजू गीता ने रक्तदान शिविर में महिला रक्तदाताओं की काफी संख्या में भागीदारी को देख कहा कि महिला समृद्धि की दिशा में इनकी मौन क्रांति है।

पुपरी - अनुमंडल प्रशासन और रेडक्रॉस जिला उपशाखा सहित अन्य संगठनों के सहयोग से रविवार को डीएवी विद्यालय परिसर में आयोजित महा रक्तदान शिविर लगाए गए। इस शिविर में आम और खास सभी तरह के लोगों ने रक्तदान के प्रति खास रूचि दिखाई। शिविर में सांसद रामकुमार भी पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं को संबोधित कर हौसला अफजाई की। साथ ही एक नया रिकार्ड बनाए जाने को लेकर आयोजन से जुड़े सभी लोगो की सराहना की। इससे पूर्व विधायक डॉ. रंजू गीता ने शिविर में महिला रक्तदाताओं की काफी संख्या में भागीदारी को देख कहा कि महिला समृद्धि की दिशा में इनकी मौन क्रांति है। शिविर में रिक्शा चलाने वाले से लेकर खास लोगो ने रक्तदान किया। पुलिस-प्रशासन से लेकर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय, सामाजिक और राजनितिक संगठन, स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एसआईटी के छात्रों के अलावे शहर समेत ग्रामीण इलाके के युवाओं ने रक्तदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।