पुपरी - बरिष्ट नागरिक सेवा समिति एवं युवा सेवा दल के तत्वाधान में शहर स्थित प्रशिद्ध नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर की साफ- सफाई की गई।
पुपरी ( सीतामढ़ी ) स्वच्छ ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बरिष्ट नागरिक सेवा समिति एवं युवा सेवा दल के तत्वाधान में शहर स्थित प्रशिद्ध नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर की साफ- सफाई की गई। तथा लोगो को समल्लित कर इस अभियान में जुड़ने का आहवाहन किया गया। इस मौके पर संयोजक प्रशिद्ध चिकित्सक डॉ० ओम प्रकाश के कहा कि आज के परिवेश में स्वच्छता एक बहुत ही बड़ा टाक्स है जिसे पूरा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमे कई बीमारियों के सम्पर्क में आने से रोकता है। उन्होंने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कड़ते हुए कहा कि अगर सभी लोग नियमित रूप से अपने आसपास के स्थानों को साफ रखें तो बहुत हद तक इस अभियान को सफतला मिल जाएंगी। मौके पर वार्ड पार्षद दीपक राज, वार्ड पार्षद प्रतीधि प्रमोद शर्मा, दिनेश कसेरा, शत्रुधन शर्मा, पूर्व सैनिक अनिल शुक्ला, केदार प्रसाद, बादल राज, डॉ. निशांत कुमार, प्रो. प्रणव कुमार, रामाशंकर ठाकुर, संजय ठाकुर, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment