पुपरी - महारक्तदान मेला को लेकर एक जन जागरण पद यात्रा निकाली जायेगी।
पुपरी -
महत्वपूर्ण सूचना -
कल दिनांक 07 दिसंबर दिन शुक्रवार को समय अपराह्न तीन बजे (03:00 pm) स्थानीय स्टेशन परिसर से आगामी रक्तदान मेला को लेकर एक जन जागरण पद यात्रा निकाली जायेगी।
उक्त पदयात्रा श्री धनंजय कुमार जी एसडीओ पुपरी एंव श्री संजय कुमार पांडेय जी एसडीपीओ पुपरी के नेतृत्व में शुरू होकर आजाद टावर चौक, कर्पूरी चौक होते हुए स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर में विराम लेगी।
यात्रा में स्थानीय प्रशासन /समस्त सहयोगी संस्थाओं /सम्मानित रक्तदाताओं द्वारा भाग लिया जाना निश्चित किया गया है।
अतः आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित समय से पूर्व जनकपुर रोड स्टेशन परिसर में उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करेंगे। धन्यवाद।
----------------------------------------
निवेदक - समस्त रक्तदाता समूह पुपरी।
Good
ReplyDelete