पुपरी - श्रीमत जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पुपरी आगमन के कार्यक्रम को लेकर मठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इंदरा झा की उपस्थिति में एक बैठक डॉ. श्रीपति झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई

पुपरी - गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमत जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पुपरी आगमन के कार्यक्रम को लेकर  रविवार को  स्थानीय चिकित्सक श्रीपति झा के आवास पर गोवर्धन मठ पुरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० इंदिरा झा की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डॉ० श्रीपति झा ने किया। बैठक में बाहर से आए टीम ने महाराज शंकराचार्य के पुपरी में भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए गठित उपस्थित सदस्यों से गहन विचार-विमर्श किया।  बैठक में जानकारी देते हुए कहा गया कि आगामी 6 मार्च से पुपरी में शंकराचार्य महाराज के तीन दिवसीय कार्यक्रम बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा जिसके अंतर्गत  सहस्त्र चंडी महायज्ञ,  महारानी स्थान में नवनिर्मित  मंदिर में भगवती का प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ विचार गोष्ठी  के आयोजन सामिल है। जिसकी सफलता को लेकर सभी विन्दुओ पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा उसकी रूपरेखा तैयार की गई। वहीं बैठक के बाद गोवर्धन मंठ पुरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० इंदिरा झा, के नेतृत्व में जन शिक्षण संस्थान गाया के निदेशक डॉ०नरेश झा, डॉ० विधनेश चंद्र झा, अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता प्रभात चंद्र झा की टीम ने महाराज शंकराचार्य के  कार्यक्रम के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया  तथा कार्यक्रम में लगे कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई। बैठक में बजरंग प्रसाद जालान, संजय प्रसाद, गोविंद जालान, अंबिका चरण झा , अतुल कुमार, अरुण सिंह, जटाधर लाल कर्ण, ब्रजमोहन चौधरी उर्फ भूषण जी, दीपक भटनागर, नारायण पाठक, हृषिकेश चौधरी, विजय  झा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।