पुपरी - डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व मे महारक्तदान शिविर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
पुपरी- आगामी 09 दिसंबर को स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर की आयोजन तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सरकारी पदाधिकारी समेत सभी सामाजिक कार्यकर्ता शिविर को ऐतिहासिक बनाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. इस सिलसिले मे मंगलवार को डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व मे सघन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत पाँच दर्जन से ऊपर पुलिसकर्मी,युवा चौकीदार एवं युवाओं को महा रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया गया. इस मौके पर सबों को रक्तदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुये डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता. यह जरूरतमंदों की जीवन रक्षा करने मे सहायक सिद्ध होती है. नियमित रूप से रक्तदान कर के कई बीमारियों यथा हृदय रोग,कैंसर आदि से बचा भी जा सकता है साथ ही शारीरिक वजन भी नियंत्रण मे रहता है. उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. यह अत्यंत ही सुरक्षित प्रक्रिया है तथा इस से शरीर पर किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव भी नही पङता है. शिविर के संबंध मे विस्तार से चर्चा करते हुये डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभाग,सामाजिक संगठन एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से रक्तदाता समूह,पुपरी द्वारा आयोजित इस बार का शिविर अपने आप मे ऐतिहासिक शिविर होगा जिस मे 500 से भी ऊपर रक्तदाता एक साथ रक्तदान कर पूरे सूबे बिहार मे रिकॉर्ड कायम करते हुये इतिहास रचेंगे।उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अपील किया कि मानवतावादी कार्य के लिये महा रक्तदान शिविर मे अधिक से अधिक सँख्या मे रक्तदान कर पुपरी का नाम रौशन करें साथ ही अपने इष्टमित्रों को भी रक्तदान करने के लिये प्रेरित करें. मौके पर थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा,रामबाबू यादव,दर्जनों लोग मौजूद थे.
Comments
Post a Comment