पुपरी - किसानों को निःशुल्क कनेक्शन के साथ सस्ती दर पर बिजली देने के लिए बिजली विभाग द्वारा बिभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर शिविर का आयोजन किया गया।

पुपरी - किसानों को निःशुल्क कनेक्शन के साथ सस्ती दर पर बिजली देने के लिए बिजली विभाग द्वारा बिभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुपरी में 18 एवं चोरौत में 30 एवं बाजपट्टी में 47 आवेदन किसानों द्वारा जमा किया गया। सहायक अभियंता विवेक कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह पुपरी और कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बाजपट्टी शिविर का जायजा लिया। इन अधिकारियो ने बताया कि विभाग के निर्देश पर प्रत्येक माह में प्रत्येक बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाया जायेगा। शिविर में कोई भी किसान जमीन की रसीद, आधार कार्ड, एक फोटो के साथ कृषि पटबन के लिये आवेदन जमा कर सकते है। बताया कि आवेदन जमा करने बाले किसान को बोरिंग के समीप सात दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को कनेक्शन मुफ्त मिल रही है। इनसे बिजली खर्च मात्र 75 पैसे यूनिट की दर से  बिल मद में जमा करना होगा। मौके पर लाइन मैन राजीव कुमार, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, कवि कुमार के अलावे चोरौत स्थित शिविर में रमेश कुमार, सुशील कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।