पुपरी - नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

वर्ष के अंतिम समय का माफीनामा
➡वो सभी जो समझते है कि मैं घमंडी हूं, मैं उन सब से माफ़ी मांगता हूं ,,कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡वो सभी जो समझते है कि मैंने उनकी उपेक्षा की ,मैं उन सब से माफ़ी मांगता हूं,,कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡वो सभी जो समझते है कि उन्हें मेरे व्यवहार से कष्ट पहुंचा है ,मैं उन सब से माफ़ी मांगता हूं ,कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡वो सभी जिनको मैं पूरे वर्ष भर मिल नही पाया या उनसे बात भी नही कर पाया , उन से मैं माफ़ी मांगता हूं ,कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡वो सभी जिनको मेरे शब्दों से कष्ट पहुंचा हो ,उन सब से मैं माफ़ी मांगता हूं ,,कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡वो सभी ,जिनसे मैंने कोई वायदा किया था लेकिन उसको पूरा नही कर पाया ,उन सब से मैं माफ़ी मांगता हूं ,कृपया मुझे क्षमा करें ।।
➡मैं उन सब से माफ़ी मांगता हूं,,
जिनसे मैं मित्रवत व्यवहार नही कर पाया अथवा जिनके साथ मेरा व्यवहार कठोर रहा ।।कृपया मुझे क्षमा करें ।।

कृपया 2019 में दुखों और कड़वाहट के साथ न प्रवेश करें।।नव वर्ष में मुस्कराते हुए प्रवेश करें ।।

एडवांस में नव वर्ष 2019 की शुभ कामनाएं ।
                       Tipu Tarzan 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।