पुपरी - महारक्तदान मेले मे स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी 645 रक्तदाताओं व इस अभियान को अंजाम तक पहुँचाने वाले समस्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं को एस डी ओ पुपरी एवं डीएसपी पुपरी ने धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया है
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा-पुपरी के अध्यक्ष सह एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने विगत 09 दिसंबर को आयोजित महा रक्तदान मेले मे स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी 645 रक्तदाताओं तथा इस मानवतावादी अभियान को अंजाम तक पहुँचाने वाले समस्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं को अनुमंडल प्रशासन,पुपरी की ओर से धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया है।गुरुवार को स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के क्रम मे उन्होंने जानकारी दी कि इस महा रक्तदान मेले मे रक्तदाताओं से संग्रहित 645 यूनिट ब्लड मे से 200 यूनिट डीएमसीएच,दरभंगा,280 यूनिट ब्लड एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर,50 यूनिट ब्लड रेडक्रॉस,पटना तथा 115 यूनिट ब्लड सदर अस्पताल,सीतामढ़ी के ब्लड बैंक को भेजा गया है जहाँ से आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराये जायेंगे।उन्होंने रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन करने के लिये एचडीएफसी बैंक द्वारा किये गये अमूल्य सहयोग की भी सराहना की तथा सभी रक्तदाताओं को टीशर्ट एवं गिफ़्ट पैक प्रदान करने के लिये एचडीएफसी बैंक के प्रति आभार प्रकट किया।एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने महा रक्तदान मेले मे रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुँचे साँसद राम कुमार शर्मा,पूर्व साँसद सीताराम यादव,पूर्व मंत्री सह विधायिका डॉ रंजू गीता समेत अनुमंडल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों को उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिये धन्यवाद प्रदान करते हुये कहा कि अनुमंडल प्रशासन एवं रेडक्रॉस पुपरी शाखा का प्रमुख उद्देश्य पूरे अनुमंडल क्षेत्र के युवाओं को जागृत कर उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ी क्रियाकलापों के प्रति प्रेरित करना है ताकि युवाओं के मध्य एक सकारात्मक सोच के वातावरण का निर्माण हो सके।संपन्न महा रक्तदान मेला क्षेत्र मे शांति,साम्प्रदायिक सद्भाव,आपसी भाईचारा,पीड़ित मानवता की सेवा व जरूरतमंदों के मदद के ख्याल से आयोजित की गई थी साथ ही ग्रामीण परिवेश मे रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियाँ है,उन भ्रांतियों को दूर करना भी इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य था।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही प्रसन्नता की बात है कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र की जनता ने इस मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा राज्य के सब से बड़े आयोजन की चुनौती को स्वीकार करते हुये इसे शतप्रतिशत सफल बनाया जिसके लिये सभी धन्यवाद के पात्र हैं।मेले मे 645 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जो मिसाल कायम किया है वह औरों के लिये अनुकरणीय है।उन्होंने मेले की सफलता के लिये आयोजन मे सहयोगी रहे युवा सेवा दल,कलवार सेवा समिति,बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन,कलवार युवा मंच,कानू युवा संघ,कलवार महिला समिति,मारवाड़ी महिला समिति,सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,बद्दीउज़मा खान पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट,लायंस क्लब पुपरी एक्टिव,बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन,निराला विद्या मंदिर,जीविका,नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड,एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल,अधिवक्ता संघ,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन,अनुमंडल पत्रकार संघ,आजाद युवक केंद्र,चमन श्रमिक स्वावलंबी सहयोग समिति प्रा. लि.,जगजननी ह्यूमेनिटी फाउंडेशन,राजबाग़ युवा संस्थान,अनुमंडल क्षेत्र के समस्त पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी,समस्त शिक्षक संघ,स्थानीय व्यवसायी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं को भी धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया तथा पुपरी की एक नई पहचान स्थापित करने के लिये बधाई दिया।उन्होंने रक्तसंग्रह कार्य मे जुटे ब्लड स्टोरेज सेंटर,पुपरी,ब्लड बैंक,सीतामढ़ी,ब्लड बैंक डीएमसीएच दरभंगा तथा ब्लड बैंक एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के चिकित्सक एवं टेक्नीशियनों के प्रति भी आभार प्रकट किया।एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि यह आयोजन अपने आप मे एक अनूठा आयोजन था जिस मे सभी आयोजक की भूमिका मे थे साथ ही सभी रक्तदान कर अपनी हिस्सेदारी भी निभा रहे थे।उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय जनता एवं युवाओं का स्नेह व सहयोग इसी प्रकार मिलता रहे तो अनुमंडल क्षेत्र मे इस से भी बड़े सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जाते रहेंगे।
Tipu Tarzan
Comments
Post a Comment