पुपरी - थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा ने रक्तदान करने के लिये युवाओं को जागृत किया।
पुपरी ( सीतामढ़ी )अनुमंडल प्रशासन,पुपरी के नेतृत्व मे आगामी 9 दिसम्बर को रक्तदाता समूह, पुपरी द्वारा स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे आयोजित होने वाले महा रक्तदान मेला की सफलता के लिए प्रशानिक पदाधिकारी से लेकर स्वंसेवी संस्थानों ने कमर कस लिया है। इस अभियान के तहत रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुये स्थानीय थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा ने दो दर्जन से भी ऊपर युवाओं को प्रेरित करते हुये उन्हें रक्तदान करने के लिये जागृत किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचाई जाती है बल्कि खुद के सेहत के लिये भी ये काफी फादेमद है।उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से अन्य कई और भी बीमारियाँ तथा वजन भी नियंत्रण मे रहती है और सब से बड़ी बात यह है कि रक्तदान करने के पश्चात किसी जरूरतमंद को मदद कर के जो मानसिक संतुष्टि और खुशी मिलती है वह किसी और कार्य से नही मिलती। उन्होंने कहा कि 09 दिसंबर को आयोजित होने वाला महा रक्तदान शिविर अपने नाम के अनुसार सचमुच मे महान होगा क्योंकि इस शिविर मे 500 से भी ऊपर रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान कर सूबे बिहार मे एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगे प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर इस शिविर के सफलता हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस नेक व पुनीत कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और पुपरी का नाम राज्य भर मे रौशन करें। मौके जगलेशवर कुमार, गौरीशंकर राय, देवेन्द्र राय, विश्वनाथ पासवान, अतहर हुसैन, श्रवण राय, समेत अन्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment