पुपरी -सर्द रात के अंधेरे में निकले DM, ठिठुरते लोग को देख ओढ़ाया कंबल

पुपरी -गुरुवार की रात सीतामढ़ी के डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। इस दौरान उनकी नजर सड़कों पर लेटे लोगों पर पड़ी जो इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे थे. यह देख डीएम भावुक हो उठे और तत्काल सहयोगियों की मदद से कंबल और खाने की व्यवस्था कराई.  

इतना ही नहीं उन्होंने खुद रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों का पैदल भ्रमण किया और लोगों को गर्म कपड़े (कंबल) दे कर उनका हाल जाना।

बता दें कि गुरुवार की मध्य रात्रि भीषण ठंड में जब डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह शहर स्थित मेहसौल चौक पहुंचे. तभी उन्होंने देखा कि चौक पर कई रिक्शा वाले सहित अन्य लोग पतली चादर या बिना ठंड वाली कपड़े में कांप रहे हैं. यह देखकर वह तुरंत गाड़ी से उतरे और सभी को खुद कंबल ओढाया। उसके बाद डीएम सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने काफ़ी संख्या में गरीब बेसहारा लोगों को भीषण ठंड में ठिठुरते देख वहां भी कम्बल का वितरण किया और अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने सफाई, अतिक्रमण, प्रकाश की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।