पुपरी - ग्रामीण इलाकों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रति बर्ष आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2018 में लगभग 3500 सौ छात्र छात्राओं के शामिल होने की संभावना
पुपरी - अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रति बर्ष आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2018 की तैयारी पूरी हो चुकी है।परीक्षा के संयोजक राहुल चौधरी ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की ओर से इस बर्ष प्रतिभा सम्मान परीक्षा में पुपरी, सीतामढ़ी, सुरसंड,जाले, जोगियारा, रायपुर, महुआ गाछी, खड़का ,बसंत ,नजरा ,बाजपट्टी, जानीपुर, बररी बेहटा, बररी चौगामा ,बेनीपट्टी,नानपुर, सिरसी औऱ चोरौत के लगभग 35 सौ छात्र छात्राओं के फार्म समिति को प्राप्त हो चुके है परीक्षा के लिए चार केन्द्र पुपरी में बनाये गये है। परीक्षार्थियों के अनुपात को देखते हुए छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग अलग केन्द्र की व्यवस्था की गई हैं। लगभग एक दर्जन शिक्षण संस्थानों से सौ से अधिक शिक्षकों की सहायता ली जा रही हैं,जिसमें चन्द्रभामा कोचिंग क्लासेस पटना औऱ विवरेंट इंस्टिट्यूशनल क्रिएटिव इंडिया पटना भी अपनी टीम के साथ सहयोग कर रहे हैं।कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शहर के दर्जनों बुद्धिजीवियों की सहायता विभिन्न केन्द्रों पर प्रवेक्षक के रूप में ली जा रही है। साथ ही परीक्षा शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हो इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों से सहायता के लिए आग्रह किया गया है।परीक्षा केंद्र पर ही सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा जबकी परीक्षा परिणाम औऱ पुरस्कार वितरण फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा इस बार प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप जबकी द्वितीय पुरस्कार कम्प्यूटर, तृतीय साइकिल, चतुर्थ कलाई घडी,पँचम ट्रॉफी एवं अन्य इक्यावन बच्चों को दीवाल घड़ी पुरस्कार स्वरूप दिया जाना सुनिश्चित हैं।
Comments
Post a Comment