पुपरी - प्रतिभा सम्मान परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न। 4150 छात्र छात्राएं हुए शामिल

अनुमंडल क्षेत्र की बहु प्रतिष्ठित प्रतिभा सम्मान परीक्षा का सफलतापूर्वक समापन हो गया| पुपरी के चार केन्द्रों पर कुल 1500 में से 1350 बच्चे सम्मलित हुए| सुरसंड, सीतामढ़ी में कुल मिला कर लगभग 2800 बच्चे सम्मिलित हुए| ऐसे में कुल 4150 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए| पुपरी सेंट्रल स्कूल पर केन्द्राधीक्षक श्री शुभम् भटनागर, शिक्षांजलि स्कूल पर केन्द्राधीक्षक श्री केशव देव ठाकुर, सरस्वती विद्या मंदिर पर केन्द्राधीक्षक श्री सुधांशु कुमार एवं डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल पर केन्द्राधीक्षक श्री संजय चौधरी एवं श्री सुनील कुमार झा के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे| चन्द्रभामा कोचिंग क्लासेज पटना से श्री प्रियेरंजन कुमार अपने एक दर्जन शिक्षको के साथ उपस्थित रहे| विव्रेंट इंस्टिटूयुशनल पटना से डॉ० सुनील कुमार झा अपने 30 सदस्यीय दल के साथ परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद रहें| साथ ही साथ प्रभारी थानाध्यक्ष, पुपरी श्री अरुणजय कुमार भी अपने दल के साथ केन्द्रों का मुआयना करते दिखे| परीक्षा समिति ने सभी सहयोगी संस्थानो और शिक्षको के प्रति आभार प्रकट किया और बताया की परीक्षा परिणाम की घोषणा फरवरी माह में की जाएगी|

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।