पुपरी - मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तिसगढ़ में मिली भाड़ी सफलता से कॉग्रेस कार्यकर्ताओं मे जश्न का माहौल

पुपरी - प्रखंड काँग्रेस कमिटी  अध्यक्ष मोतीउर रहमान उर्फ आलमगीर की अधायक्षता मे श्री सीताप्रसाद के निवास स्थान पर प्रखंड काँग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता की एक बैठक हुई जिसमे मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तिसगढ़ में भाड़ी सफलता मिलने पर काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को बधाई दी गई साथ हि तीनों स्टेट राज्य के मतदाताओं को भी बधाई दी गई क्यो कि यह पार्टी की नही लोकतंत्र का बिजय है इससे 2019 के  लोकसभा चुनाव के लिए यह अच्छा संदेश है मोतीउर रहमान अध्यक्ष ने कहा यह जीत 2019 मे तानाशाह को जनता खत्म करेगी और पुनः देश में लोकतंत्र कायम होगा और 2019 मे काँग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसमे राहुल गांधी  देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मौके पर
महेश्वर गिरि, उमांशंकर चौधरी सीताप्रसाद जी, हरिशचन्द्र दास अनीसुर रहमान, धनेश्वर पंजियार, उत्तम महाराज, इमरान, रहमत अली, तौसीफ आलम,मो. अब्बास, जावेद अनवर, जावेद आलम, नवलेश पाठक,माधोराम, राम चन्द्र दास, राम प्रवेश राय, सईदुज्जमां,रुस्तम मनियार, लाल बाबु खां,राम बाबु राय,समीदुल खां, आदी थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।