पुपरी - भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज पद यात्रा भीठा धर्मपुर ,, पंचायत (शक्ति केंद्र)के सभी वार्ड मोहल्ला होते हुए,,कुसैल हनुमान मंदीर  स्थान,,कुट्टी पहुंचकर,,इस अभियान में लोगों को केंद्र की योजनाओं एवं उपलभ्दीओं से अवगत कराया गया

पुपरी - महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज पद यात्रा भीठा धर्मपुर ,, पंचायत (शक्ति केंद्र)के सभी वार्ड मोहल्ला होते हुए,,कुसैल हनुमान मंदीर  स्थान,,कुट्टी पहुंचा,,इस अभियान में लोगों  केंद्र की योजनाओं एवं उपलभ्दी से आम लोगों को अवगत कराया गया,साथ जन सम्मस्या के बारें जानकारी ली गयी,,,जो सक्षम अधिकारी से मिल समाधान करवाने का निर्णय लिया गया,लोगों में बिजली की ,पानी की,वृध्दा पेन्सन,शौचलय,के पैसे के लिये नाराजगी देखी गयी,4साल पहले कन्या विवाह योजना का पैसा नहीं मिल पाने से ,अधिकारी के प्रति भी खूब नाराजगी देखनो को मिला,प्रधान-मंत्री आवाश योजना में बेचौलीये के हावी होने के चलते सरकार की बदनामी भी हुईहैं,इस पंचायत में सड़क घोटाला,अतिकर्मण का सम्मस्या है,आवाश योजना में दलाल की मिलीभगत घुमने से अस्पष्ट पता चलता है,,गरीब जिनका मिट्टी एवं फुश का घर है,उनको लाभ नही मिल पाया है,जल नल योजना का काम ,खोजने से भी नज़र नही आता है,,लोक शिकायत का अम्बार है,भीठा धर्मपुर पंचायत,इस अभियान में मंडल अध्यक्ष संदीप ठाकुर,मण्डल संयोजक भोगेन्द्र गिरी,मोर्चा अध्यक्ष रणधीर चौधरी,,महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता यादव,महामंत्री अर्जुन पंडित,अजित सिंह,धर्मेंद्र मण्डल,सीता देवी,रत्नेष यादव,फूलो कुमारी, देवेन्द्र चौधरी,शिबो दास,नारायण पाठक,राम शिघासन राय ,राकेश पाठक,राम कैलाश राय,विजय लाल कर्ण सहितदर्जनों साथी कार्यकर्ता शामिल हुए,,गाँव वाले में प्रधान-मंत्री मोदी जी के प्रति लोगों में बहुत उत्साह पाया गया,,साथ ही स्थानिय जन प्रतिनिधियों के व्यवहार से क्षुब्द लोगों की नाराजगी हर जगह पाया गया,हर जगह बिजली की कैम्प लगाने,स्वस्थ कार्ड,एवं जन हित से जुरे योजना का पंचायत स्तर पर कैम्प लगाने की जरुरत हैं।।राशन कार्ड में बहुत त्रुटी पाई गयी,नये आवेदक को आर्थिक जनगणना की पावती रसीद के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही है,जिससेनये लोगों को कार्ड निर्गत नहीं हो पा रहा है।।जागरुकता एवं जानकारी के अभाव में लुट खसोट जारी हैं।।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।