पुपरी - अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तरीय बैठक

पुपरी - विभिन्न मांगों को लेकर अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तरीय बैठक शनिवार को स्थानीय मारवाड़ी मध्यबिद्यालय में सचिव राकेश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुपरी प्रखण्ड के अध्यक्ष राघवेन्द्र लाल कर्ण, सचिव अजय कुमार, सुरसंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव अमरेश ठाकुर, नानपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष अहमद राजीव हक, बाजपट्टी के सचिव मो० खुर्शीद आलम के साथ नानपुर, बोखड़ा के अध्यक्ष, सचिव सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद विहारी मंडल, सचिव दिलीप कुमार शाही, उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, संजय कुमार कर्ण ने जिला में आहूत धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के स्तर से एसीपी प्रथम एवं द्वितीय के लिए स्पष्ट पत्र है कि शिक्षको की सेवा जब 12 वर्ष एवं 24 वर्ष पूरी हो जाए उन्हें तत्क्षण एसीपी पत्र देना सुनिश्चित हो तथा विगत दो वर्षों से प्रोन्नति बाधित है, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की अक्रमन्यता के कारण सारे कार्य बाधित है। वही आज तक नियोजित शिक्षकों के 7वे वेतन का भुगतान नही हो पाया है। इन्ही सभी समस्याओं के निदान के लिए प्रदर्शन को सफल बनावे ताकि सोई सरकार जाग जाए। बैठक में जितेंद्र दास, अखिलेश कुमार, रामाशंकर चौवे, अनमोला कुमारी, राजनीति लाल राय, दुखहरण पासवान, वीरेन्द्र कुमार पांडेय, आलोक कुमार ठाकुर, रुहल्लाह खान, हरिमोहन झा, दिनेश कुमार, शिवजी चौधरी, सीताराम ठाकुर, अजय कुमार, अहमद हुसैन, मिथिलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।