पुपरी - थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत हिरौली गांव में अचानक आग लगने से घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा व नगद रूपये जल कर राख।।
पुपरी - थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत हिरौली गांव में अचानक आग लगने से घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा व नगद रूपये जल कर राख।।
मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी किशोरी साह के घर में रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया। वार्ड सदस्य मोनज्जम अली उर्फ पेन्टर ने बताया कि किशोरी साह रविवार की रात प्रत्येक दिन की भांति खाना खा कर सो रहे थे कि रात लगभग बारह बजे के करीब उन के घर में आग की लपटें उठने लगी शोर मचा ने पर जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे अनाज कपड़ा बर्तन के अलावे नगद दस हजार रुपये जल कर राख हो गया। आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया।
Comments
Post a Comment