पुपरी -हजरत बाबा दवीर शाह  वारसी रहमतुल्ला के 72 वें उर्स के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन अकि़दतमंदों की भीड़ लगी रही।

पुपरी - हजरत बाबा दवीर शाह  वारसी के 72 वें उर्स के अवसर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गाढा गांव स्थित गुलजार बाग मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम का समापन मंगलवार को मुस्लिम
धर्मावलंबियों ने विधिवत किया। मालूम हो कि
बीते रविवार को उर्स मेले की शुरुआत की गई। इस अवधि में सम्मा महफिल, चादरपोशी, रात में मिलादूनवीं, सम्मा महफ़िल आयोजित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सफी मस्तान, नूर मोहम्मद वारसी, शवाब वारसी, नौशाद वारसी, कमर वारसी, अंजर वारसी, सदरुल वारसी, कमर वारसी, अमजद वारसी, शाहिद वारसी, असजद रजा का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।