पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी की बैठक संपन्न।
पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग़ खेल मैदान मे आयोजित हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक मे सर्वसम्मति से आगामी छह जनवरी को बाल दंगल,तेरह जनवरी को बाल कबड्डी एवं बीस जनवरी को स्वच्छता अभियान व क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया।
बैठक मे उपस्थित श्री पूर्णेन्दु मिश्रा ने संस्थान के बच्चों को सप्ताह मे दो दिन निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की भी घोषणा की साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि संस्थान निर्धन छात्रों को उसकी पढ़ाई मे हर संभव सहयोग प्रदान करेगी तथा खेलकूद व शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने का भी कार्य करेगी ताकि उनका हौसला बना रहे। बच्चों के अनुरोध पर दस दिनों के अंदर उन्हें खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा बैठक मे की गई।
मौके पर खेलो और पढ़ो अभियान मे नामांकित एक सौ बच्चों के बीच मे पाठ्यपुस्तक सामग्री,पेंसिल बॉक्स एवं बिस्किट पैकेट का भी वितरण किया गया। बैठक मे चोरौत प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री हेमंत शुक्ला,संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन,सीआईएसएफ मे कार्यरत संस्थान के संस्थापक सदस्य श्री संजीव कुमार झा,श्री राजीव कुमार पांडेय,रवि वर्मा उर्फ रॉकी,राहुल कुमार,सोनू कुमार आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment