पुपरी - महारक्तदान शिविर की सफलता को लेकर निकली गई जन जागरण पद यात्रा
पुपरी - आज शुक्रवार को स्थानीय स्टेशन परिसर से आगामी रक्तदान मेला को लेकर एक जन जागरण पद यात्रा निकाली गई ।
उक्त पदयात्रा श्री धनंजय कुमार एसडीओ पुपरी एंव श्री संजय कुमार पांडेय एसडीपीओ पुपरी के नेतृत्व में शुरू होकर आजाद टावर चौक, नागेश्वर स्थान कर्पूरी चौक होते हुए स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर में पहूंच कर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया
यात्रा में स्थानीय प्रशासन /समस्त सहयोगी संस्थाओं /सम्मानित रक्तदाताओं ने भाग लिया
अतः आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित समय से पूर्व निबंध करा लें
----------------------------------------
निवेदक - समस्त रक्तदाता समूह पुपरी।
Tipu Tarzan
Comments
Post a Comment