पुपरी -पुपरी ने रचा इतिहास महारक्तदान शिविर में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। पूर्व से निर्धारित 500 से अधिक के लक्ष्य को पार करते हुए देर शाम तक 645 लोगों ने किया रक्तदान
पुपरी - अनुमंडल प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीएवी स्कूल में आयोजित महारक्तदान शिविर में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। पूर्व से निर्धारित 500 से अधिक के लक्ष्य को पार करते हुए देर शाम तक आंकड़ा 650 तक पहुँच गया। इसके बाद भी लोगो की भीड़ रक्दान के लिए लगी रही। इससे पहले दिन के 11 बजे शिविर का उद्घाटन डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह, पूर्व सांसद सीताराम यादव, एसडीओ धनजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, डीएवी के प्राचार्य प्रशांत गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान और जीवन दान है , लोगो के द्वारा दान किए गए खून से मरने वाले मरीजों के जीवन की रक्षा होती है यह किसी का जिंदगी बचता है। लोगों को अपने जीवन के रक्षा के लिए रक्तदान करने चाहिए कारण रक्तदान हर्ट एटेक, केंसर, ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियों से लोगों को बचाता है। आज के समाज मे नैतिक शिक्षा होना काफी जरूरी हो गया है। युवाओं को अपने माता, पिता,बूढ़े,बुजुर्ग के सम्मान की रक्षा करना चाहिए। डीएम ने कहा कि रक्तदाता मरने वाले लोगो के लिए भगवान बन जाते हैं कारण कि यह मरते हुए लोगों की जिंदगी को बचाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेडक्रॉस की बहुत बड़ी उपलब्धि है। लोगों को दूसरे के लिए जीना चाहिए अपने लिए तो सब जीत है। समाज मे भेदभाव लोगो को दूर और अलग करता है। उन्होनें रेडक्रॉस पुपरी इस बड़ें एतीहसिक उपलब्धि का सराहना किया। एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने समाजिक सरोकार से जुड़े कामो में लोगों को आगे आने की अपील किया। जबकि संचालन अतुल कुमार एवं रंजीत कुमार मुन्ना ने किया । मौके पर दरभंगा रेड क्रॉस के अध्यक्ष रामबाबू खेतान, मनमोहन सरबगी डॉ प्रतिमा आनन्द, डॉ राजेश कुमार, मनोज कुमार यादव, डॉ कुमकुम सिन्हा, आशुतोष चौधरी, अमरेंद्र पांडेय, मानस जलान, हृषिकेश चौधरी, राकेश रंजन, रामस्नेही पांडेय, सुनील सागर, पंकज बाजोरिया, पंकज कुमार ओमी, चंदन कुमार, थानाध्यक्ष करपुरनाथ शर्मा, इंद्रकुमार सिंह, रॉकी कुमार सहित काफी समेत सभी राजनितिक, सामाजिक, शैक्षणिक संगठन के लोगो की भागीदारी रही।
Comments
Post a Comment