पुपरी - माननीय न्यायमूर्ति पटना उच्च न्यायलय सुधीर सिंह ने पुपरी सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया।

पुपरी - माननीय न्यायमूर्ति पटना उच्च न्यायलय सुधीर सिंह   ने पुपरी सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सिविल कोर्ट में हो रहे कामकाज का जायजा लिया।इससे पहले सिविल कोर्ट पहुंचते ही उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
                    श्री सिंह ने कोर्ट के भवन व कक्षों का निरीक्षण किया साथ ही जायजा लिया।उन्होंने जज एवं रजिस्टर ज्योति कुमारी से बातचीत की और कोर्ट संचालन  से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी ली।रजिस्टर ज्योति कुमारी ने बताया कि न्यायमूर्ति यहां जेनरल निरीक्षण करने पधारे हैं और यह एक सामान्य निरीक्षण की प्रक्रिया है।मौके पर स्थानीय  तमाम प्रशासनिक आला
अधिकारीगण, कोर्ट के अधिवक्तागण एवं कर्मिगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।