हत्या के विरोध में सड़क जाम व थाने के बाहर हंगामा करने वालों में दो नामजद सहित 50से60 अज्ञात पर मामला दर्ज
नगर के राजबाग मोहल्ला में गुरुबार की रात ऑटो चालक मो. सदरे आलम की हत्या को लेकर किये गये सड़क जाम व थाना के बाहर हंगामा को लेकर थाने में दो नामजद समेत 50-60 अज्ञात को आरोपित किया गया है।अवर निरीक्षक अरुंजय कुमार के बयान पर दर्ज मामले में मृतक के पैतृक गांव मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बर्री पंचायत के मुखिया मो. आलम अंसारी, मो. कासिम एवं 50-60 अज्ञात के साथ इस सड़क में शामिल पुपरी थाना क्षेत्र के भी 10-20 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि सदरे की हत्या के बाद शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौप दिया गया। साथ ही मृतका के सास राजबाग निवासी जरीना खातुन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के उदभेदन के करीब पहुँचते हुए अप्राथमिकी अभियुक्तों को हिरासत में भी लिया गया। इसके बाद भी मृतक के पैतृक गांव के मुखिया समेत स्थानीय लोगो द्वारा शव के साथ सड़क जाम कर थाने के गेट पर हंगामा किया। इस दौरान समझाने पर पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गई।
Comments
Post a Comment