पुपरी - अॉटो चालक पति की हत्या में पत्नी गिरफ्तार

नगर के राजबाग मोहल्ला में पिछले दिनों ऑटो चालक मो.सदरे आलम की हत्या मामले में पुलिस ने उसके पत्नी शाजहाँ खातुन को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। साथ ही मुख्य आरोपी यदुपट्टी निवासी मो मोमताज के पुत्र निजामुद्दीन की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस के मुताबिक मृतक के पत्नी व निजामुद्दीन के बीच अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीते दो वर्ष से दोनो छुपकर मिलते रहे। प्रभारी थानाध्यक्ष अरुंजय कुमार ने बताया कि पति की हत्या के साजिश में शामिल मृतक की पत्नी भी शामिल थी। उसे हत्या की साजिश की पूरी जानकारी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगो ने सड़क जाम कर हत्यारे को भागने का मौका दे दिया। यही वजह है आरोपी की गिरफ्तारी में बिलंब हो रही है। मालूम हो कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बर्री गांव निवासी ऑटो चालक सदरे की शादी के बाद राजबाग मोहल्ला निवासी साजिद राईन  ससुर के यहां न रहकर डेरा लेकर इसलिए रहता था कि उसके तीन बच्चों की बेहतर पढ़ाई हो सके। लेकिन बच्चो की पढ़ाई तो दूर पत्नी ही मौत का कारण बन गई। वैसे तो पुलिस घटना के शुरुआती जांच में अंजाम तक पहुंच गई थी। इसी क्रम में यदुपट्टी  निजामुद्दीन के घर से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, छुरा, खून से सना कपड़ा आदि भी बरामद कर ली।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।