भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय जूनियर एवं सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय जूनियर एवं सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विशेष अपर लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह एवं जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ.सुनील सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अपने संबोधन मे अतिथि द्वय ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है।स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी खेलकूद अब अपरिहार्य हो गया है तथा यह किसी भी राष्ट्र के विकास के पैमाने के रूप मे जाने लगा है।प्रतिदिन सुबह-शाम नियमित रूप से खेलकूद का अभ्यास करने से बच्चे स्वस्थ रह सकते हैं तथा स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिये आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन करते हुये रेडक्रॉस उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस आपदा-विपदा की स्थिति मे पीड़ित मानवता की सेवा की परंपरा को कायम रखते हुये सामाजिक सरोकार से जुड़े अन्य क्रियाकलापों तथा कार्यक्रमों के आयोजन को भी अपना सर्वोच्चय प्राथमिकता देती है।उन्होंने कहा कि आजकल अधिकत्तर बच्चे अवसाद के शिकार होते हैं।संकट या समस्या से जूझने की शक्ति उनमे काफी कम होती है जिसका प्रमुख कारण बच्चों मे खेल मैदान से विमुख हो कर मोबाइल,कंप्यूटर,इंटरनेट आदि का लत लगना है।ये बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं,अतएव उपजिला शाखा अधिक से अधिक बच्चे खेल मैदान की ओर आकृष्ट हों इसके लिये इस प्रकार के आयोजन कर बच्चों को प्रेरित कर रही है।संबोधन समाप्ति पश्चात आयोजित सबजूनियर ग्रुप के फाइनल मैच मे गुलजार सेवन ब्रदर्स ने सलमान सेवन ब्रदर्स को 34-10 से तथा जूनियर ग्रुप मे मोनू सेवन ब्रदर्स ने अनुभव सेवन ब्रदर्स को 30-25 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।सबजूनियर ग्रुप मे मो.गुलजार तथा जूनियर ग्रुप मे सत्यम कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।अंत मे उपस्थित अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार,मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया।प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे राज्यस्तरीय खेल प्रशिक्षक रंजीत कुमार सिंह,राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मो.साजिद अनवर तथा अजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।मौके पर राजकुमार मंडल,हृषिकेश चौधरी,अमरेंद्र पांडेय,अजय कुमार मिश्र,मो.फैज़ान जफर,धनंजय चौधरी,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,अभिराज ठाकुर,प्रेमसागर पासवान,शिवम सागर,इंद्र कुमार,रॉकी वर्मा,दिवस झा,विपुल,मनोज आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment