भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा आज भिट्ठा एवं जलालपुर ग्राम मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर एक सौ पचास दलित एवं महादलित परिवारों के बीच चुड़ा,गुंड़,चावल,दाल,सोयाबीन,माचिस,मोमबत्ती,नमक,बिस्किट पैकेट आदि का वितरण किया गया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा आज भिट्ठा एवं जलालपुर ग्राम मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर एक सौ पचास दलित एवं महादलित परिवारों के बीच चुड़ा,गुंड़,चावल,दाल,सोयाबीन,माचिस,मोमबत्ती,नमक,बिस्किट पैकेट आदि का वितरण किया गया।इन सामग्रियों की आपूर्ति बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2017 के अंतर्गत रेडक्रॉस की राज्य शाखा से उपजिला शाखा को की गई थी।इस मौके पर उपस्थित उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस आपदा-विपदा की स्थिति मे प्रभावित परिवारों के सेवार्थ सदैव संवेदनशील रहती है और पीड़ित मानवता की सेवा करना ही इसका एकमात्र ध्येय है।उन्होंने पिछले दिनों आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिये राहत सामग्रियों के आपूर्ति के लिये राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ.बी.बी.सिन्हा एवं महासचिव नगीना शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया।राहत वितरण मे प्रह्लाद राय,दीनबंधु कुमार,श्याम सुंदर राय,जग्गनाथ राय,ध्यानी दास,बैधनाथ राय,टहलू माँझी,प्रवीण कुमार,रामआसरे माँझी,चंद्र राय आदि की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।