सी. ओ सह बीडीओ पुपरी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने को लेकर बैठक
पुपरी - प्रखंड सह अंचल के अलावे बाल विकास कार्यालय के कर्मियों की बैठक गुरुबार को किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सीओ लवकेश कुमार के साथ हुई घटना इस को लेकर सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें कर्मियों ने सीओ के साथ घटना को अंजाम देने वाले पूर्व जिला पार्षद के विरुद्ध अपराध नियंत्रण कानून लगाकर करवाई करते हुए कांड संख्या 407 के इस आरोपी की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की गई। इसके अलावे प्रखंड आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम के साथ घटना की पुनरावृत्ति दोबारा नही होने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। कर्मियों ने प्रस्ताव की प्रति डीएम, एसपी से लेकर एसडीओ एवं डीएसपी के साथ-साथ संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारी को भेजने एवं इस माह के अंतिम तिथि को विस्तृत बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया। मौके पर एमओ अमीत कुमार सिंह, सांख्यकी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, घनश्याम पाठक, सुधीर ठाकुर, मो. मोजाहिद, हिराकान्त झा समेत दर्जनों प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment