पुपरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन


पुपरी-गुरूवार को  प्रखंड मुखिया संघ के  अध्यक्ष सह निवर्तमान जनकपुर रोड (पुपरी) के नगर अध्यक्ष मनोज यादव के पिता  रामबृक्ष यादव का निधन  दिल का दौरा पड़ने के कारण पटना के एक  निजी अस्पताल में हो गई है ।
लगभग तीन दशक तक प्रखंड झेत्र के विभिन्न पंचायतों  में मुखिया पद को सुशोभित करने वाले रामबृक्ष यादव राजनीतिक हलकों में भी काफी कद्दावर नेता माने जाते  थे ।पंचायत की राजनीति से कही ज्यादा नगर पंचायत जनकपुररोड के राजनीति में उनका प्रभाव रहा है ।फलस्वरूप श्री यादव की पत्नी राजकुमारी देवी व पुत्र मनोज यादव नगर अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया है ।
बिते रविवार को पुपरी स्थित आबास पर श्री यादव को अचानक दिल का दौरा आने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर दूरभाष पर मिलते पुपरी क्षेत्र में शोक की लहर  दौड़ गई है ।श्री यादव के पैतृक गांव रामपुर पच्चासी और पुपरी आवास  पर क्षेत्र के लोगों के पहुचने का क्रम शुरू हो गया है ।मुखिया संघ अध्यक्ष श्री यादव के निधन पर  सांसद रामकुमार शर्मा ,विधायक अबू दोजा़ना पूर्व सांसद सीताराम यादव ,नवल किशोर राय, वार्ड पार्षद श्याम राज़ प्रखंड प्रमुख चन्द्रकला देवी ,पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह ,जिला पार्षद श्रीनाथ राय, मंजू देवी ,पूर्व मुखिया शादिक हुसैन , राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार, गोविंद पाठक, हृषिकेश चौौधरी.  सीताराम मुखिया मंंत्री पुपरी मत्स्य जिवी सहयोग समिति.  कल्याण राय, रामबाबू यादव ,श्याम सुंदर यादव ,इशरारुल हक ,जय नारायण राय अरुण कुमार सिंह ,मो शाकिर हुसैन ,पूर्व प्रमुख मो उजाले ,मो मुर्तुजा ,पूर्व पार्षद रामरती देवी आदि राजनीतिक दलों के नेता ने गहरा शोक ब्यक्त किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।