स्वास्थ्य विभाग पटना की टीम ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

स्वास्थ्य विभाग पटना की एक टीम ने मंगलवार की पीएचसी का निरीक्षण किया। स्टेट डेटा अफस्ट अरविंद कुमार, रोगी कल्याण समिति के स्टेट कंसल्टेंट मो. इम्तियाज, डीपीएम प्रशांत कुमार एवं प्रभात कुमार ने अस्पताल में उपलब्ध सभी व्यवस्था का जायजा लिया। टीम ने चिकित्सक की हाजरी पंजी से लेकर, दवा की उपलब्धता, साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इस दैरान कार्यालय कक्ष में जननी बाल सुरक्षा योजना मद में लाभुकों के बीच भुगतान समेत अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। बाद में टीम प्रसव कक्ष एवं ब्लड स्टोरेज बैंक कक्ष का भी जायजा लेते हुए चिकित्सको एवं कर्मियों को कई निर्देश दिया। टीम द्वारा जांच व पूछताछ के क्रम में अस्पताल में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान हड़ताल कर रहे संविदा एएनएम से भी बात कर तत्काल ओपीडी का ताला खुलबाया। हालांकि टीम को इन कर्मियों द्वारा मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहने की बात कही गई। मौके पर डॉ. राम उदगार राम, कफील अख्तर, सुजीत शर्मा, राजीव कुमार, आशा प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रधान सहायक सचिन कुमार समेत सभी कर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।