पुपरी - सी. ओ सह बीडीओ पुपरी के आवेदन पर पूर्व जिला पार्षद अमजद अली व बरगछिया के मो. गुफरान पर प्राथमिक दर्ज
प्रखंड कार्यालय कक्ष में गत मंगलवार को हुई घटना को लेकर सीओ सह बीडीओ लवकेश कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे मौलानगर निवासी पूर्व जिला पार्षद अमजद अली एवं बरगछिया निवासी मो. गुफरान को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक घटना के दिन सीओ सह बीडीओ कार्यालय में दैनिक कार्य का निष्पादन कर रहे थे। इसी क्रम में पूर्व जिला पार्षद तीन-चार साथियों के साथ सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्रता दिखाते हुए अंदर प्रवेश किया और सीओ को तीन-चार विभाग का प्रभार देखने व बहुत कमाने की बात कहने लगा। इस दौरान आरोपी ने कृषि इनपुट नही पहुंचने, राशन कार्ड नही मिलने की बात कह कमीशन नही देने पर सबाल खड़ा किया। सीओ द्वारा इस बात पर आपत्ति जताने पर पूर्व जिला पार्षद आक्रोशित होकर आवश्यक कागजात उठाते हुए थाना, ब्लॉक कुछ नही बिगाड़ने की बात कह गाली-गलौज करने लगा। साथ ही पूर्व जिला पार्षद ने किसी समय अनुसूचित जाति-जनजाति से मुकदमा कराने, सपरिवार जान से मारने व उठा लेने की धमकी देते हुए हाथापाई की कोशिश की। प्राथमिकी में सीओ ने दूसरे आरोपी गुफरान पर कई सरकारी कागजात उठा कर बाइक पर ले जाने और पूर्व जिला पार्षद पर गलत नीयत से रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया है। उधर, घटना के दूसरे दिन भी इस घटना की चर्चा राजनीतिक गलियारे एवं सरकारी महकमे में दिनभर होती रही। खासकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में इसका साफ असर देखा गया। सीओ के करीबी माने जाने वाले कर्मियों में काफी खौफ देखा गया। राजनीतिक गलियारे में राजद गुट से लेकर एनडीए गुट में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।
Comments
Post a Comment