अॉटो चालक मो. सदरे आलम के हत्या के विरोध में सड़क जाम व थाने का घेराव किया गया
शहर के राजबाग मोहल्ले में ऑटो चालक मो. सदरे आलम की हुई निर्मम हत्या से आक्रोशित पैतृक गांव बर्री के लोगो ने स्थानीय लोगो के साथ शुक्रवार की अपराह्न थाना पहुंच विरोध जताया। शव के साथ पहुंचे लोगो ने थाना के समीप पुपरी-नानपुर पथ को शव लदा जीप व पुल निर्माण कंपनी का रखे पाइप से सड़क को जाम कर थाने का घेराव किया। करीब एक घंटे तक शोर शराबा व विरोध के बाद सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी पंकज कुमार ने लोगो को समझा बुझाकर एवं आरोपी पकड़ में आने का आश्वासन देकर लोगो को शांत किया। जाम व सड़क पर शोर शराबा के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा दोपहर में शव दिए जाने के बाद मृतक के साथ रह रहे परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए। लेकिन अचानक 4 बजे बर्री गांव व काफी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष थाने पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सबसे पहने उक्त पथ पर आवागमन बाधित कर दिया और फिर थाने का घेराव कर शोर शराबा करने लगे। मामला बिगड़ते देख अवर निरीक्षक अरुंजय कुमार, बबन प्रधान दलबल के साथ लोगो को समझाने में जुट गए। लेकिन लोगो का आरोप था कि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम कराने से पहले बर्री गांव के परिजनों को सूचना क्यो नही दी। आक्रोशित लोग पुलिस पर साजिश के तहत आनन-फानन में पोस्टमॉर्टम कराने का आरोप लगाते रहे। बाद में डीएसपी पहुंच सभी गलतफहमी दूर करते हुए मामले को शांत किया।
Comments
Post a Comment