आवापुर उत्तरी पंचायत के सरपंच सुरेन्द्र राय के ससुराल आवापुर दझिणी पंचायत के वार्ड 3 स्थिति घर में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी
पुपरी -
पुपरी प्रखंड के आबापुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड तीन में मंगलवार को आगलगी की घटना में रामयश चौधरी का घर जलकर नष्ट हो गये।आगलगी की इस घटना में लगभग लाखों रुपये मूल्य की समाप्ति जलकर नष्ट हो गये।गांव के सभी समुदायों के लोगों की सक्रियता से आग को फैलने से रोका जा सका ।बाद में पहुची अग्निशमन दस्ता ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अचानक लगी आग चारों ओर फैल गया और सभी घर धु धु कर जल उठा ।आग की तेज लपट के कारण घर मे रखा नगद 35 हजार ,के अलाबे अनाज ,कपड़ा ,जेबरात ,चार साईकिल एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गई। स्थानीय मुखिया महफूज आलम ,सरपंच उबैदुल्लाह ने आगलगी की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचित कर पीड़ित परिवार को सहायता देने का अनुरोध किया है ।
Comments
Post a Comment