रिटायर इंजीनियर गणेश मिश्र के पुत्र राजेश कुमार उर्फ राजू के उपर कातिलाना हमला बुरी तरह जख्मी
पुपरी - शुक्रवार की देर रात जनकपुररोड नगर पंचायत वार्ड सात पुपरी भूलन चौक 36 नम्बर रेलबे गुमटी घर मे सोये हुये रिटायर इंजीनियर गणेश मिश्र के पुत्र राजेश कुमार मिश्र उर्फ राजू 45 बर्ष के ऊपर अपराधियों ने छुरा से वार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया । चिल्लाने की आबाज पर पहुंचे पड़ोसियों ने जख्मी राजेश कुमार मिश्र को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुपरी में भर्ती कराया है।
घायल राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि वह घर मे अकेला थे ।देर रात तक टी. भी. देखकर वह सोने के लिये चले गये ।रात के लगभग साढ़े 12 बजे गांव के मनोज गिरी का बेटा गुड्डू कुमार तीन चार अन्य साथियों के साथ घर मे घुस गया और जान मारने की नीयत से छुरा से हमला कर दिया ।बचाव के प्रयास में राजेश कुमार मिश्र चिल्लाते हुये बाहर निकल कर भागा तो तीन चार अज्ञात को खड़े देखा ।जिसे चेहरा से पहचानते है ।उनलोगों का नाम नही जानते है ।खून से लतपथ होकर वह बाहर में बेहोश हो गये।इसके बाद श्री मिश्र को लोगों ने उठाकर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया है ।राजेश कुमार मिश्र ने यह भी दावा किया है कि उसकी हत्या करने के उद्देश्य से कातिलाना हमला किया गया ,जब वह सो रहे थे ।पुपरी पुलिस ने इस मामले में दो ब्यक्ति को हिरासत में ले लिया है
जिससे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है ।
राजेश कुमार मिश्र के ऊपर हुये कातिलाना हमला होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।ग्रामीणों का मानना है कि राजेश उर्फ राजू से किसी से कोई दुश्मनी नही है ।घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भी घर से कोई सामान नही लिया ।फिर अपराधियों का मकसद क्या था ।कहीं राजेश की हत्या करने का कोई साजिश तो नही ।यह पुलिस अनुसन्धान होने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। अपराधियों के धर पकड़ को लेकर एस आई अरुनजय कुमार ,बबन प्रधान के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है ।
Comments
Post a Comment