विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा मंगलवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा मंगलवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली से लोगों मे मधुमेह का खतरा बढ़ता जा रहा है।अनियमित भोजन व तनावपूर्ण जीवन इस रोग के प्रसार मे सहायक सिद्ध हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि अधिक भूख लगना,शरीर का वजन घटना,बार-बार पेशाब होना,प्यास अधिक लगना,हमेशा थकान महसूस करना,धुँधला दिखाई देना,घाव का देर से सूखना आदि इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं।उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किन्हीं को यह लक्षण हैं तो यथाशीघ्र किसी सुयोग्य चिकित्सक से संपर्क कर मधुमेह रोग की जाँच अवश्य करवा लें।इस अवसर पर उपस्थित उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि समय पर भोजन और नियमित रूप से व्यायाम करने से इस रोग से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण इस रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।अब समय आ गया है कि हम इस रोग का मुकाबला तनाव को कम रख कर,संयमित भोजन और व्यायाम कर के करें।संबोधन समाप्ति पश्चात कार्यक्रम स्थल पर करीब चार दर्जन लोगों का निःशुल्क मधुमेह जाँच किया गया तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान की गई।जाँच मे आईसीटीसी एलटी मो.शमीम अख्तर एवं परामर्शी अरुण कुमार ने अहम भूमिका निभाई।मौके पर डॉ. हरेंद्र झा,स्वास्थ्य प्रबंधक विनय भूषण,बीसीएम सुजीत कुमार,पूर्व मुखिया मो.इसरारुल हक पप्पू,मो.मोतिउर रहमान उर्फ़ आलमगीर,जगदीश पूर्वे,हृषिकेश चौधरी,शशि कुमार, महंथ कुमार,चंद्रिका पासवान,रामबिलास प्रसाद,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,अमरेंद्र पांडेय आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।