भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के तत्वावधान मे मंगलवार के प्रातः स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे बाल दिवस का आयोजन किया गया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के तत्वावधान मे मंगलवार के प्रातः स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे बाल दिवस का आयोजन किया गया।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम उपस्थित अतिथि व बच्चों द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये रेडक्रॉस के वरीय सदस्य राजकुमार मंडल ने बच्चों को कहा कि नेहरू जी को बच्चों से अगाध प्रेम था और यही कारण है कि हम सभी उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप मे मनाते हैं।नेहरू जी का मानना था कि बच्चे ही देश के भविष्य के निर्माता हैं,यदि अपने देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो इन बच्चों का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का पुनीत कर्तव्य है।मौके पर उपस्थित हृषिकेश चौधरी ने कहा कि बाल दिवस के आयोजन का प्रमुख औचित्य देश के नागरिकों को बच्चों के प्रति जागरूक करना है ताकि सभी नागरिक अपने बच्चों को सही दिशा मे सही शिक्षा प्रदान करें।एक सुव्यवस्थित और संपन्न राष्ट्र का निर्माण बच्चों के अच्छे भविष्य पर ही निर्भर करता है।कार्यक्रम का संचालन उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने किया।संबोधन समाप्ति पश्चात उपस्थित छह दर्जन बच्चों के बीच मे पाठ्यपुस्तक सामग्री,जर्सी-पैंट,टीशर्ट,फुटबॉल,टेनिस बॉल,जैम,जेली,बिस्किट के पैकेट आदि का वितरण किया गया।इस अवसर पर श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,दिनेश कुशवाहा,प्रेमसागर पासवान,मनोज कुमार,शिवम सागर,सत्यम ,अमरेंद्र पांडेय,विपुल कुमार,राकेश रंजन,अमित कुमार पंडित,लक्ष्मण ठाकुर,साकेत रमण,मो.गुलजार मंसूरी,मो.सलमान आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।