पुपरी - खबरें आस पास की

(1)-पुपरी - शहर के जैतपुर मोहल्ला निवासी अजय प्रसाद साह की पत्नी मंजू देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे राजकुमारी देवी, सतीश साह, राजीव साह एवं किरण देवी को नामजद किया गया है। आरोप है कि गत मंगलवार को पूर्व भूमि विवाद को लेकर घर मे घुस जमीन खाली करने की बात कहीं। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई

(2)- पुपरी पुलिस ने विभिन्न मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त को शराब के नशे में बुधनद पुल के समीप से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पकड़ा गया व्यक्ति हिरौली गांव निवासी मो. अब्दुल मन्नान बताया गया। इस संबंध में अवर निरीक्षक अरुरंजय कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक गश्ती में निकलने के क्रम में जब उस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसको ब्रेथ एनालाइजर में पुष्टि की गई। पकड़ा गया शराबी थाना कांड संख्या 321 एवं 322 का अप्राथमिकी अभियुक्त है जिसे पुलिस तलाश कर रही थी।

(3)-  गाढा पंचायत के बेलमोहन हलीम टोल निवासी साकिब हुसैन के आवेदन पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि चोरो ने गत मंगलवार की रात घर मे भाई मो. आरसी सोने चला गया। सुबह उठने पर घर के कमरे में समान फेका पाया गया। साथ ही बहन यास्मीन के बक्से में रखा बेशकीमती आभूषण व मोबाइल गायब पाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।