पुपरी पुलिस को मिली बडी़ कामयाबी। दो गिरफ्तार
पुपरी - शुक्रवार की रात शहर के वार्ड सात भूलन चौक मुहल्ला निवासी रिटायर इंजीनियर गणेश मिश्र के पुत्र राजेश कुमार मिश्र उर्फ राजू को घर मे घुसकर छुरा से गोदकर बुरी तरह घायल कर देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।ग्रामीणों के सहयोग से एस आई बबन प्रधान व अरुनजय कुमार ने घटना के नामजद आरोपी पुपरी गांव के मनोज गिरी के पुत्र गुड्डू कुमार गिरी और कैलाश मित्र के पुत्र मुन्नू कुमार को गिरफ्तार किया है ।दोनों आरोपी को बाद में पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सीतामढ़ी भेज दिया । गौरतलब है कि राजेश मिश्र के ऊपर आरोपियों के द्वारा हत्या करने के इरादा से छुरा से शरीर पर कई वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया ।पुलिस ने बताया है कुछ दिनों पूर्व बाजपट्टी पुलिस के द्वारा गुड्डू कुमार व उनके साथियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।हलाकि राजेश पर जानलेबा हमला मामले में कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ने से अभी तक बचे हुये है ।इसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस सतत प्रयत्नशील बने हुये है ।
Comments
Post a Comment