पुपरी सी. ओ सह बीडीओ के साथ पर्व जिला पार्षद के द्वारा दुर्व्यवहार
प्रखंड कार्यालय कक्ष में मंगलवार की अपराह्न उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब सीओ सह बीडीओ लवकेश कुमार के साथ पूर्व जिला पार्षद अमजद अली द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आने लगा। इस दौरान सूचना पाकर जबतक पुलिस पहुंचती। तबतक पूर्व जिला पार्षद निकल चुके थे। बाद में कार्यालय कर्मियों में भी अफरातफरी मचने के कारण घंटो कामकाज बाधित रहा। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग भी घटना की जानकारी लेने कार्यालय पहुंच गए। बाद में सीओ ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को देते हुए थाने में आवेदन दिया। जानकारी के मुताबिक सीओ सह बीडीओ कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में पूर्व जिला पार्षद कुछ लोगो के साथ अचानक कार्यालय में घुस सीओ से बाढ़ राहत व प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सबाल-जवाब करने लगे। बताया जाता है कि स्थिति ऐसी हो गई कि बाहर खड़े सुरक्षा कर्मी भी हतप्रद हो गए। घटना की बाबत सीओ सह बीडीओ ने बताया कि पूर्व जिला पार्षद एक साजिश के साथ अचानक कार्यालय में पहुंचा और गलत आरोप लगाते हुए गाली-गलौज एवं हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बताया कि सुरक्षा गार्ड व पुलिस को सूचना नही दी जाती तो कुछ भी अनहोनी की घटना हो सकती थी। उधर पूर्व जिला पार्षद ने पूछने पर बताया कि सीओ से बाढ़ राहत व आवास योजना के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे तो उन्होंने दुर्व्यवहार कर दलाल बताने लगे। इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं हुई। बताया कि सीओ का आरोप झूठा व मनगढ़ंत है। उनके साथ कोई हाथापाई व गाली-गलौज नही हुई है। पुलिस फिलहाल कार्यालय कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर सीओ के आवेदन के आलोक में मामले की जांच शुरु कर दी है। देर शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो। लेकिन सीओ व कार्यालय कर्मियों में दहशत का माहौल देखा गया।
Comments
Post a Comment