पुपरी - पारिवारिक कलह से तंग एक महिला ने पंखे के हुक में गमछा बांध खुदकुशी कर ली

थाना क्षेत्र के हरदिया ग्राम में शनिवार को एक महिला ने गले मे फंदा लगा आत्म हत्या कर ली। मृतका की पहचान रविन्द्र झा की पत्नी अर्चना देवी (30) वर्ष के रूप में की गई है।  सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमोर्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक मृतका के पति एवं सास-ससुर घर पर नही थे। सभी इलाज के लिए नोएडा छठ बाद ही चले गए। पति नोएडा में नौकरी करता है।घटना की सुबह बड़ा पुत्र कृष्ण कुमार (6) को तैयार कर स्कूल भेज दी। जबकि छोटा गोपाल कुमार (4) दरबाजे पर बाहर खेल रहा था। एक बजे बाद जब छोटा पूर्व घर मे खाना खाने को लेकर वापस गया। वहां मां को एक कमरे में लटका पाया। वह रोते हुए बाहर भाग पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। मृतका गले मे गमछा बांध खुद को छत में पंखा लगाने वाले हुक से पलंग के ऊपर बक्सा रख लटका रखी थी। ग्रामीणों ने घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।