पुपरी - शहर स्थित चितरंजन गौशाला में मंगलवार को पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीतामढ़ी जिला का पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा कार्यक्रम 14-11-2017 से 28-11-2017 का उद्धाटन स्थानीय चितरंजन गौशाला प्रांगण में पुपरी कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चन्द्र झा ने किया, टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गौशाला के सभी गायों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में चितरंजन गौशाला के संरक्षक संत सियाशरण दास ने संवोधित करते हुए गौशाला के तमाम दाताओं एवं पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्सक के प्रति आभार प्रकट करते हुए गौशाला व गौ माता की महत्ता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संविदा पर बहाल जिले भर के पशु चिकित्सकों ने समान वेतनमान के समर्थन में काला पट्टी लगाकर टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री झा ने पुपरी के गौशाला की प्रशंसा करते हुए भविष्य में प्रशासन की ओर से गौशाला को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में चितरंजन गौशाला पुपरी को महीनवारी गौ माता के भोजन की व्यवस्था में योगदान करने वाले सम्मानित 116 दाताओं मे से उपस्थित डॉ मृतुन्जय कुमार, अंजनी कुमार पप्पू, गोविन्द केजरीवाल, अतुल कुमार, हृषिकेश कुमार चौधरी, केदार प्रसाद, पंकज बाजोरिया, संजय प्रसाद के प्रतिनिधि सुनील सागर, सुनील नायक के प्रतिनिधि राज कुमार मंडल एवं अन्य को मुख्य अतिथि पुपरी अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री झा ने प्रतस्थिपत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पुपरी पशुचिकित्सालय के पशुचिकित्सक डॉ निशांत कुमार, गोविन्द केजरीवाल, रंजीत कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना, अतुल कुमार, रामस्नेही पाण्डेय, डॉ मृतुन्जय कुमार, विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार पप्पू, हृषिकेश कुमार चौधरी, अजय कुमार मिश्र, केदार प्रसाद, संत सियाशरण दास, रत्नेश्वर ठाकुर, पंकज बाजोरिया, सुनील सागर, राज कुमार मंडल, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment