पुपरी- आज मंगलवार को शहर में आयोजित सामूहिक रामार्चा पूजा  एवं हनुमान आराधना को लेकर स्थानीय पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

पुपरी- आज मंगलवार को शहर में आयोजित सामूहिक रामार्चा पूजा  एवं हनुमान आराधना को लेकर स्थानीय पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा पुपरी पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर से स्टेशन रोड, आजाद चौक, लोहापट्टी, बसंत चौक, पानी टंकी रोड, होते हुए पौराणिक मिठ्ठा हाट मंदिर के कुंआ पर पहुंची जहां  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरकर ऐतिहासिक नागेश्वर नाथ मंदिर में  पुजा अर्चना कर शहर के  प्रमुख मार्ग केला मंडी, चन्द्रशेखर आजाद चौक, कर्पूरी चौक, विद्यापति चौक, बाटा गली होते हुए यज्ञ स्थल पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर (छोटी ठाकुरवारी) पर पहूंच कर समाप्त हुई। स्थानीय लोगों ने जगह - जगह पुष्प वर्षा कर एवं जल से शोभायात्रा में शामिल श्रध्दालुओं का स्वागत किया, शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता जानकी, प्रभू हनुमान, श्री कृष्ण, राधा, स्वंभू भगवान शंकर, माता पार्वती एवं अन्य भगवानों की झांकियां मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। स्थानीय लोगों ने इस विशाल शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं रास्ते में उपस्थित ग्रामीणों एवं नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर शोभायात्रा की सराहना की। शोभायात्रा में  राजकुमार जोशी,शंकर शर्मा  हृषिकेश कुमार चौधरी, ब्रजेश जालान, लोटन साह, सचिन कुमार, आशुतोष चौधरी, राकेश रंजन, केदार प्रसाद, पंकज बाजोरिया अमरेन्द्र चौधरी, मनोज गुप्ता, राजू जयसवाल, रवि जयसवाल, इंद्र कुमार, नवल किशोर चौधरी, नवीन कुमार, सुधीर कुमार, संजय झा दर्जनों महिलाओं समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।