भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के तत्वावधान मे आज गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू,मौलानगर मे एक कार्यक्रम आयोजित कर चकासा ग्राम एवं अन्य क्षेत्रों के बाढ़ से अत्यंत प्रभावित रहे चार दर्जन परिवारों के बीच मे किचन सेट का वितरण किया गया।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के तत्वावधान मे आज गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू,मौलानगर मे एक कार्यक्रम आयोजित कर चकासा ग्राम एवं अन्य क्षेत्रों के बाढ़ से अत्यंत प्रभावित रहे चार दर्जन परिवारों के बीच मे किचन सेट का वितरण किया गया।किचन सेट की आपूर्ति बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2017 के अंतर्गत रेडक्रॉस की राज्य शाखा से उपजिला शाखा को की गई थी।विगत दिनों आयी भीषण बाढ़ मे चकासा वासियों को काफी क्षति हुई थी तथा उन्हें विस्थापित होकर बाँध की शरण लेनी पड़ी थी।किचन सेट पाने के बाद उन परिवारों की खुशी देखते ही बनती थी।इस अवसर पर उपस्थित उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस स्वयंसेवकों का एक मात्र उद्देश्य पीड़ित परिवारों के चेहरे पर वापस मुस्कान लौटाना है।रेडक्रॉस का प्रत्येक स्वयंसेवक पीड़ित मानवता की सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने किचन सेट आपूर्ति के लिये रेडक्रॉस के राज्य शाखा के चेयरमैन डा.बी.बी. सिन्हा एवं महासचिव नगीना शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया।मौके पर मो.शाकीर हुसैन,मो.इमरान बदुद गुड्डू,मो.फैजान जफर,अमरेंद्र पांडेय,राजेश चौधरी,अजय कुमार मिश्र,शशि कुमार,टीपु सुल्तान,दीनबंधु कुमार,मो.इरशाद आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment