पुपरी - जीविका समूह के द्वारा शहर में पहली बार भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया

पुपरी  - गुरुवार  को शहर स्थित राजबाग खेल मैदान में जीविका समूह के द्वारा रोजगार मेले का  आयोजन किया गया ।  जिसमें  देश भर की कई जाने-माने संस्थानों ने भाग लिया। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही दीन दयाल कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न तरह की तकनीकी एवं गैर तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य विगत कुछ वर्षों से किया जा रहा है। जिसकी देख-रेख पूर्ण रूप से जीविका करती है। इसी क्रम में जीविका सीतामढ़ी  के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधी सुविधाए प्रदान करती आ रही है। इस बार जिला स्तर पर एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन कर ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार प्रदान करने का एक सफल प्रयास किया गया। इस दौरान रोजगार मेला में कासमो केयर, हॉप केयर, शिवशक्ति, नव भारत फर्टिलाइजर, स्कोर्पिक्स, शंभु एग्रो एवं आरसेटि, एकवा हेल्थ केयर, ह्यूमन हेल्थ सोलूशन, सी. डॉट जैसे जाने माने संस्थानों ने कुल 1250 युवाओं का पंजीकरण कराया। इन गैर सरकारी संस्थानों के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में से एक निश्चय आर्थिक हाल युवाओं को बल के अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से आए सहायक प्रबंधक ने मेले में आए सभी युवाओं को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेला सुबह  8 बजे से लेकर 6 बजे तक आयोजित किया गया  रोजगार मेला जीविका में  जिला परियोजना प्रबंधक इन्द्र शेखर इंदु  व प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय शंकर,रोजगार प्रबंधक विकास कुमार  और सम्मानित जनप्रतिनिधि,  शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।