अॉटो चालक मो. सदरे आलम हत्या कांड में अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज

शहर के राजबाग मोहल्ला में गत गुरुवार की ऑटो चालक मो. सदरे आलम की हुई निर्मम हत्या मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक के सास राजबाग निवासी मो. साजिद की पत्नी जरीना खातुन के फर्द बयान पर दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक मृतक सदरे शादी के बाद से ही पुपरी में रहकर पत्नी व तीन बच्चों का भरण-पोषण ऑटो चलाकर कर रहे थे। एक माह से डेरा के बगल में ही कोचिंग परिसर में ऑटो लगा प्रतिदिन करीब दस बजे तक पहुंच जाया करता था।  घटना की रात सवा दस बजे तक नही पहुंचा तो वादी की पुत्री और मृतक की पत्नी शाहजहां खातुन को शक हुआ। तब वह डेरा से निकलकर कोचिंग के पास गई। जहां सदरे को गेट के समीप खून से लथपथ मृत पाई। शरीर से काफी मात्रा में खून जमीन पर गिरा हुआ था। साथ ही कनपट्टी के समीप गहरे छिद्र से मांस बाहर निकला हुआ था। प्राथमिकी में वादी का कहना है कि उसके दामाद को किसी से कोई दुश्मनी नही है। कुछ लोग ऑटो का शीशा फोड़ना, बैट्री चोरी करना जैसे घटना के बाद से ही ऑटो डेरा के पास न लगाकर कोचिंग में लगाने लगे थे। उन्होंने छल से दामाद की हत्या की बात कही है। उधर, प्राथमिकी की करवाई व शव लेने के बाद परिजन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बर्री गांव अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।