दैनिक जागरण अखबार की ओर से दहेज एक कुप्रथा अभियान को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई

दैनिक जागरण 21 नवंबर से दहेज कुप्रथा के खिलाफ 'दहेज को ना कहे, खोटा सिक्का ना बने' अभियान शुरु किया है। इसके तहत मंगलवार की झ प्रखंड सह अंचल कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। रैली को सीओ सह प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गो से गुजर कार्यक्रम स्थल पर सभा मे तब्दील हो गई। इस अभियान में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा पुपरी की अहम भूमिका रही। जबकि प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के साथ-साथ खासकर युवा साथियों की पूरी सहभागिता काफी सराहनीय रहा। रेडक्रॉस जिला उपशाखा सचिव अतुल कुमार  के मार्गदर्शन में शुरु किए गए अभियान को सफल बनाने वाले भाई रंजीत कुमार मुन्ना, ऋषिकेश चौधरी, राकेश रंजन, अमरेंद्र पांडेय, धनंजय चौधरी, इंद्र कुमार, दिवश कुमार, सुमन कुमार कंचन, राजेश चौधरी, कृष्ण कुमार दास, शेरे अली, किशन कुमार, ब्रजेश मोहन चौधरी, शिक्षक संघ अध्यक्ष एहतेशाम आरिफ, विनोद झा, रामपुकार भंडारी, सुधीर कुमार, राजकुमार राय, रत्नेश्वर पासवान, चंदन कुमार, विकास कुमार, नफीस अख्तर, हरि किशोर राम, मदन राम, मुसाफिर मंडल, अनवर परवेज, असगर अली के अलावे विजय राय, राजराजेश्वर, इमरान खान पप्पू शर्मा, राकेश कापड़, गंगा प्रसाद, नरेंद्र झा समेत शामिल एक-एक साथियों को शुक्रिया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।