पुपरी - एन डी आर एफ की 03 एम डी बटालियन को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा किया गया सम्मानित। बाढ़ के दौरान टीम ने कई लोगों की जान बचाने का काम किया
पुपरी - बाढ़ में दर्जनों की जान बचाने वाले एनडीआरएफ की टीम अब लौटने की तैयारी में है। रविवार को बिदाई के मौके पर अनुमंडल प्रशासन व राजबाग युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में टीम को बाढ़ के दौरान बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व मेमोरेंडम आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में एसडीओ किशोर कुमार ने कहा कि विपदा के घड़ी में इनका योगदान अभूतपूर्व रहा। जब जहां भी जरूरत हुई टीम के अधिकारियो ने क्विक रिपॉन्स लेकर कितने की जान बचाई। यदुपट्टी में नाव हादसा एक बड़ी उपलब्धि रही
एनडीआरएफ उड़ीसा मंगली कटक के 03 एम डी बटालियन के टीम कमांडर डी के पांडेय को जानकी उदभव प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र ग्रहण करते हुए टीम कमांडर ने कहा कि बाढ़ के दौर टीम को प्रशासन के साथ-साथ यहां के लोगो का पूरा सहयोग मिला। यही वजह रहा कि नाव हादसे में सभी 15 लोगो को सुरक्षित बचा लिया। बताया कि टीम में 30 सदस्य थे, जो बाजपट्टी, नानपुर, बोखरा, सुरसंड, चोरौत एवं पुपरी में भ्रमणशील रहे। इस दौरान चार लोगों का शव निकालने में सफलता मिली। उन्होंने एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ व सीओ के प्रति आभार प्रकट किया। बताया कि दो टीम में एक का नेतृत्व एसआई एन के भास्कर व दूसरे का एम के शर्मा उप कमांडेंट श्री बी के तिवारी के नेतृत्व में कर रहे थे। राहत-बचाव के अलावे मेडिकल कैंप भी लगाया गया। कहा कि अब यहां बाढ़ का खतरा नही है अब संभावित महामारी से बचाव की आवश्यकता है। डीएसपी पंकज कुमार ने भी एनडीआरएफ टीम की सराहना की। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चंद्र झा, सीओ लवकेश कुमार, राजबाग संस्थान के संयोजक अतुल कुमार, साकिर हुसैन आदि मौजूद थे। समेत अन्य लोग शामिल थे।
Comments
Post a Comment