बाढ़ से हुई झति का सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक
पुपरी - शहर स्थित मदरसा अजीजिया परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जमालुद्दीन दानिश की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में बाढ़ से हुई क्षति का सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा की गई ।जिलाध्यक्ष ज्याउद्दीन खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर चुके है कि सरकारी खजाना पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का है ।सरकार हर पीड़ित परिवार को राहत देने के लिये संकल्पित है।पार्टी सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा कर डी एम व सरकार को संगठन के माध्यम से अबगत कराएंगे ।बैठक में प्रशासन के द्वारा अनुश्रवण समिति में राजनीति से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया ।बैठक में बाढ़ पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार का ऋण माफ कर नये सिरे से ऋण देने की मांग की गई ।वही बाढ़ में डूबकर मरने वालेब्यक्ति के परिवार को अनुग्रह राशि का यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग की गई ।बैठक में पार्टी के जिला प्रवक्ता चन्देश्वर सिंह ,वरीय नेता बबलू मंडल, मंसूर अंसारी सहित दर्जनों स्थानीय जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment