मंजू चौधरी मेमोरियल स्कूल में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

पुपरी।शहर के मंजू चौधरी मेमोरियल स्कूल पुपरी में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मंजू चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील चौधरी ने पवित्र त्यौहार रक्षा बंधब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाइयों को अपने बहन की हर एक परिस्थिति में रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिये।
          आज की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम,भवानी कुमारी द्वितीय एवं रिया झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीँ सीनियर वर्ग में रजनी कुमारी प्रथम नित्यानंद द्वितीय एवंप्रियंका व् नंदनी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया।वहीँ सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिये कंचन कुमारी को विशेष पुरस्कार दिया गया।मौके पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से छात्रों को राखी बाँध कर एक नए रिवाज़ की शुरुआत भी किया।इस अवसर पर प्रिंसिपल आर के झा ,मैनेजर जितेंद्र कुमार कर्ण, शिक्षक प्रभात कुमार वत्स,रवि रंजन,कोमल,हिना,सुस्मिता सहित अन्य मौजूद थे।
   

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।